सितंबर में आयोजित होगी जून 2020 टर्म-एंड परीक्षा, 31 जुलाई तक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं स्टूडेंट्स - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 23 July 2020

सितंबर में आयोजित होगी जून 2020 टर्म-एंड परीक्षा, 31 जुलाई तक परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकते हैं स्टूडेंट्स

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने बताया कि जून 2020 टर्म-एंड परीक्षा को लेकर स्पष्ट विभिन्न मास्टर्स डिग्री, बैचलर्स डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लास्ट ईयर या सेमेस्टर के स्टू़ेडेंट्स को फाइनल परीक्षाएं देनी होंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन सितंबर 2020 के पहले सप्ताह से किया जाएगा।

इग्नू का तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जिन छात्रों के रजिस्ट्रेशन जून 2020 टर्म-ईंड-एग्जामिनेशन में समाप्त हो रहे थे और वे सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उनके रजिस्ट्रेशन को दिसंबर 2020 टर्म-ईंड-एग्जामिनेशन तक एक्सटेंड कर दिया जाएगा।

31 जुलाई तक भर सकते हैं एग्जामिनेशन फॉर्म

इसके अलावा जून टर्म-एंड-एग्जामिनेशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स एग्जामिनेशन फॉर्म 31 जुलाई तक भर सकते हैं। सितंबर परीक्षा के लिए एग्जामिनेशन फॉर्म को ऑनलाइन exam.ignou.ac.in पर भर सकते हैं। साथ ही, स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए शुल्क भी जमा करना होगा, जो कि थ्योरी एवं प्रैक्टिकल और लैब कोर्स दोनो के लिए 150 प्रति कोर्स तय किया गया है। एग्जाम फीस ऑनलाइन सबमिट की जा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IGNOU June 2020 term-end examination to be held in September, students can submit form for exams till 31 July exam

No comments:

Post a Comment