कोरोना से 24 घंटे में 2 मौत, 186 नए केस आए, 139 ठीक होकर पहुंचे घर - NEWS E HUB

Slider Widget

Wednesday, 29 July 2020

कोरोना से 24 घंटे में 2 मौत, 186 नए केस आए, 139 ठीक होकर पहुंचे घर

कोरोना से 24 घंटे में दो मरीज की मौत हो गई, जबकि 186 नए केस आए। अब पॉजिटव मरीजों का आंकड़ा 8117 पहुंच गया है। ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मंगलवार को 139 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अब ठीक होने वालों का आंकड़ा 6356 तक पहुंच गया।

नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में 60196 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए। इनमें से 51750 की निगेटिव रिपोर्ट आई। जबकि 329 की रिपोर्ट आनी शेष है। अभी तक 8117 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 357 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया। जबकि 1292 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया। हेल्थ विभाग के मुताबिक 39 मरीजों की हालत गंभीर है। जबकि 5 को आईसीयू में रखा गया है। एनआईटी दो निवासी 54 साल की महिला और ओल्ड जनता कॉलोनी निवासी 73 साल के पुरुष की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

No comments:

Post a Comment