नगर निगम में कार्यरत अकाउंट आफिसर विशाल कौशिक को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। लेकिन सस्पेंशन लेटर में कोई कारण का जिक्र नहीं किया गया है। माना जा रहा है पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसमें निगम परिसर में कार में शराब पीने की बात सामने आई थी। उधर अधिकारी विशाल कौशिक का कहना है कि हमें नहीं पता कि किस अपराध में हमें सस्पेंड किया गया है। रही बात शराब पीने की तो उस दिन उनकी मां एक निजी अस्पताल में थीं। वह मां की देखभाल के लिए अस्पताल में थे।
उन्होंने सोशल मीडिया पर बदनाम करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इस मामले में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एसएन रॉय कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उधर नगर निगम कमिश्नर डॉ. यस गर्ग इस मामले की जांच करा रहे हैं। अभी जांच पूरी भी नहीं हुई कि सोमवार देर शाम सरकार ने अकाउंट आफिरसर विशाल कौशिक को सस्पेंड कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment