नहर में बहकर आए शव को बच्चों से बाहर निकलवाया; खुद किनारे खड़े रहे पुलिसकर्मी, दरोगा समेत दो सस्पेंड - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 2 July 2020

नहर में बहकर आए शव को बच्चों से बाहर निकलवाया; खुद किनारे खड़े रहे पुलिसकर्मी, दरोगा समेत दो सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है। यहां वलीपुरा नहर में बहकर आए एक शव को पुलिसकर्मियों नेबच्चों से बाहर निकलवाया। इसका किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। मामला तूल पकड़ने पर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी गई है।

वलीपुरा नगर में बुधवार सुबह कुछ बच्चे नहा रहे थे। इसी दौरान नहर किनारे खेल रहे बच्चों ने एक झाल में अज्ञात व्यक्ति का शव अटका हुआ देखा। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर देहात कोतवाली में तैनात दरोगा राम नरेश अपने साथ एक सिपाही महावीर को लेकर मौके पर पहुंचे। दोनों पुलिसकर्मियों ने मौका मुआयना किया। इसके बाद वहां मौजूद बच्चों से शव को बाहर निकलवाया। दोनों पुलिसकर्मी नहर के किनारे खड़े रहे। बच्चों ने शव को रस्सी और लाठी के सहारे बाहर निकालने में सफल रहे। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इस प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में दरोगा रामनरेश सिंह और कांस्टेबल महावीर को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्रा को सौंप कर 1 सप्ताह में रिपोर्ट तलब की गई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों का आचरण पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला है। ऐसा नहीं होना चाहिए था, सीओ सिटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर बुलंदशहर की है। यहां वलीपुरा नहर में अज्ञात शख्स का शव बहकर आया था। जिसे पुलिस ने नाबालिगों से बाहर निकलवाया। एसएसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।

No comments:

Post a Comment