प्रेम नगर इलाके में ओवरटेक करने के चलते युवकों की बाइक स्लीप कर गिर गई। इससे बाइक सवारों में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान मनीष के रुप में हुई है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक मनीष परिवार के साथ भरत विहार, प्रेम नगर में रहता था।
शिकायतकर्ता विपिन ने पुलिस को बताया कि गत रविवार को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी सुबह करीब 9.40 बजे एक बाइक पर सवार तीन युवक भरत विहार की तरफ से आकर मुबारकपुर रोड की तरफ जा रहे थे। बाइक विशाल झा नामक युवक चला रहा था। बाइक काफी तेज रफ्तार में थी और लापरवाही से चला रहे थे।
बाइक के आगे एक और बाइक जा रही थी, जिसे वे ओवरटेक कर रहे थे। तभी उनकी बाइक दुकान के आगे स्लीप हो गई। तीनों में एक युवक गिर गए। उनके में एक युवक सीने पर हाथ मल रहा था, फिर तुरंत ही बेहोश हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बेहोशी की हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment