विकासपुरी इलाके में एक घर में हुई डकैती की वारदात में शामिल आठ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी इस केस में पुलिस को एक कपल की तलाश है। पुलिस ने इनसे एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 11 कारतूस, चाकू, लूटी गई मोटर बाइक, स्कॉर्पियो गाड़ी, एक लग्जरी कार और प्रॉपर्टी के कागजात जब्त किए हैं। पुलिस की तहकीकात में पता चला एक शख्स ने पीड़ित को इसलिए टारगेट किया, क्योंकि उसे अपनी गिरवी रखी दो करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात लेने थे।
बकायदा, इस वारदात को अंजाम देने के लिए पंद्रह लाख रुपए दिए गए थे। वेस्ट डिस्ट्रिक डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया आरोपीयों की पहचान मनप्रीत, प्रवीण, राजवीर, विवेक, अरुण कुमार, महेश कुमार, अरविंद कुमार और विक्की के तौर पर हुई, जो रोहिणी, मंदिर मार्ग, करावल नगर, गाजियाबाद, बागपत-यूपी इलाके के रहने वाले हैं।
आरोपी ने ब्याज पर लिए थे 25 लाख रुपए
दो साल पहले पीड़ित संजय खन्ना से आरोपी मनप्रीत ने पच्चीस लाख रुपए ब्याज पर लिए थे। सिक्योरिटी के तौर पर उसने दो करोड़ की प्रॉपर्टी के कागजात उसके घर गिरवी रखे। लॉकडाउन की वजह से आरोपी इस रकम का ब्याज तक नहीं चुका पा रहा था। जबकि पीड़ित उस पर ब्याज का लगातार दबाव बनाए हुए था। इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए मनप्रीत ने पीड़ित के घर डकैती डलवाने की साजिश रच दी, जिसे लिए उसने अपने दोस्त राजवीर की मदद ली। राजवीर ने इस काम के लिए प्रवीन से संपर्क किया, जिसके बाद वारदात करने के लिए पंद्रह लाख रुपए की डील तय हुई। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और पीड़ित से गहन पूछताछ के बाद जांच मनप्रीत के ऊपर आकर ठहर गई। पुलिस ने एक एक कर दिल्ली एनसीआर में दबिश डाल सभी आठ आरोपियों को पकड़ लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment