दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जमकर हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना - NEWS E HUB

Slider Widget

Thursday, 30 July 2020

दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जमकर हुई बारिश, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में जमकर दोपहर बाद कहीं झमाझम तो कहीं बूंदाबादी हुई, इससे बुधवार को मौसम सुहाना हो हो गया। बारिश के बाद न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी आने के बाद लोगों को गर्मी-उमस से भी कुछ हद तक राहत मिली है।

आसमान में अब भी बादल छाए हुए हैं और अगले कुछ घंटों के दौरान रुक-रुकर बारिश होने के पूरे आसार बने हुए हैं। पर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर गुरुवार को राजधानी-एनसीआर में झमाझम बारिश होने की अनुमान जताई है।

आइएमडी के मौसम विज्ञानी आरके जेनामनी के अनुसार अरब सागर से दक्षिणी पश्चिमी और बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हवाएं भी दिल्ली की ओर आएंगी। इस कारण जो सिस्टम बनेगा, उससे दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर-पूर्वी राजस्थान में भी अच्छी बारिश होने के अासार है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Heavy rains lashed many areas of Delhi NCR, weather became pleasant

No comments:

Post a Comment