बाजार के दौरे पर निकले सीटीएम, नपा को नालों की सफाई कराने के दिए निर्देश - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

बाजार के दौरे पर निकले सीटीएम, नपा को नालों की सफाई कराने के दिए निर्देश
















नगराधीश मनोज कुमार ने रविवार को बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान दो दुकानें खुली मिलने पर नगराधीश ने तुरंत दुकानों को बंद कर दुकानदारों को दोबारा दुकानें नहीं खोलने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पूरे जिले में संडे को मार्केट बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।ऐसे में यदि कोई दुकानदार प्रशासनिक आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार दुकानों पर सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था रखें। बगैर मास्क पहने कोई दुकानदार या ग्राहक मिलता है तो दुकानदार का चालान किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने नपा अधिकारियों को बारिश आने से पूर्व कस्बे में पानी की निकासी के लिए नाले व नालियों की सफाई करवाने व रेलवे अंडरपास में भरने वाले बारिश के पानी निकासी की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उपायुक्त काम के प्रति कोताही करने वाले कर्मियों पर सख्ती रखने वाले हैं, इसलिए नपा व दूसरे कर्मी अपने काम के प्रति जबाबदेही व ईमानदारी से लोगों के कार्य समय पर करें। अटेली नपा चेयरमैन जितिन अग्रवाल ने बताया कि चार्ज लेने के बाद तत्काल प्रभाव से अटेली कस्बे की नालियों को सफाई करने के अलावा जगह-जगह से क्षति ग्रस्त नाले की मरम्मत का कार्य भी शुरू किया हुआ है। इस मौके पर नपा जेई मनीष कुमार, पार्षद अशोक जांगड़ा, अजीत सिंह व पूर्व पार्षद अनिल गुप्ता मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment