ट्राले की टक्कर से दो अलग-अलग जगह टूटे पोल, बिजली आपूर्ति ठप - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

ट्राले की टक्कर से दो अलग-अलग जगह टूटे पोल, बिजली आपूर्ति ठप
















बीती रात दो अलग-अलग जगह पर ट्राले की टक्कर से बिजली के पोल टूट गए। इससे कस्बा निजामपुर व घाटाशेर गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। घटाशेर की सरपंच के प्रतिनिधि रविंद्र बिल्लू ने बताया कि शनिवार देर रात को उनके गांव में डोमेस्टिक बिजली की मुख्य लाइन जो निजामपुर पावर हाउस से आ रही है, को एक ट्राला ने उलझाकर खींच लिया। इस कारण 8 खंभे गिर गए। इस कारण गांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई।

इसी लाइन से गांव की पेयजलापूर्ति सप्लाई भी जुड़ी हुई है। बिजली गुल होने से पानी की सप्लाई भी ठप हो गई है। जब तक यह लाइन ठीक नहीं हो जाती तब तक गांव में पेयजल की समस्या भी रहेगी। इसकी शिकायत बिजली विभाग को की गई, जिसके बाद कर्मचारी लाइन की मरम्मत में जुटे हैं। दूसरी घटना में चौधरी देवीलाल चौक के पास दुकानों के लिए बिजली सप्लाई लाइन के एक पोल को ट्राला ने टक्कर मार दी। इससे पोल टूटकर दुकानदार महावीर के टीनशेड पर जा गिरा। इससे कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। इसकी सूचना भी निजामपुर पुलिस चौकी व पावर हाउस में दी गई है।



No comments:

Post a Comment