अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या-आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हल्का बुखार आने के बाद चिंता में पड़े परिजन - NEWS E HUB

Slider Widget

Friday, 17 July 2020

अमिताभ और अभिषेक के बाद ऐश्वर्या-आराध्या को भी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हल्का बुखार आने के बाद चिंता में पड़े परिजन
















COVID: After Amitabh Bachchan And Abhishek Bachchan Aishwarya Rai And Aaradhya Bachchan Also Shifted To Nanavati Hospital

महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बाद उनकी बहू ऐश्वर्या राय और पोती आराध्या कोभी नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों की मानें तो दोनोंको हल्का बुखार आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। शाम करीब 8:30 बजे अस्पताल की एम्बुलेंस आई और मां-बेटी को लेकर चली गई। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की तीन गाड़ियां भी जलसा पर पहुंची थीं।

रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं ऐश्वर्या

शनिवार (11 जुलाई) को अमिताभ और अभिषेक कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उनके फैमिली मेंबर्स और स्टाफ की जांच की गई थी। इनमें से ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या में मामूली लक्षण पाए थे। बीएमसी के अधिकारियों ने ऐश्वर्या और आराध्या से उनके लक्षणों को लेकर बात की थी और पूछा था कि क्या उन लक्षणों से कोई परेशानी तो नहीं?

ऐश्वर्या ने अपने और आराध्या के लक्षणों को हल्का बताया था और कहा था कि उन्हें कोई परेशानी नहीं है। उन्हें न तो बुखार आया है और न ही सांस लेने में तकलीफ है। इसके बाद कोविड-19 के क्वारैंटाइन नियमों के अनुसार उन्हें घर पर ही रखने का फैसला किया गया था। इसमें पूरे परिवार की रजामंदी थी। अब 6 दिन बाद ऐश्चर्या आराध्याको बुखार की खबर ने सबको चिंता में डाल दिया है।

अभिषेक ने दो ट्वीट करके स्थिति साफ की थी

बीते रविवार शाम को अस्पताल में एक पूरा दिन बिताने के बाद अभिषेक ने ट्वीट कर बताया था- मेरे पिता और मैं तब तक हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक कि डॉक्टर कहेंगे। मैं सभी से सुरक्षित और सावधान रहने की अपील करता हूं। प्लीज नियमों का पालन कीजिए!

एक अन्य ट्वीट में अभिषेक ने ऐश्वर्या और आराध्या के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी। अभिषेक ने लिखा था - वे घर में ही क्वारैंटाइन में रहेंगे। हमने बीएमसी को उनकी स्थिति के बारे में बता दिया है और वे जरूरी चीजें कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment