LG ने इलेक्ट्रॉनिक फेस मास्क लॉन्च किया, इसमें एयर प्यूरिफायर और दो फैन भी मिलेंगे; जर्म्स को खत्म करने UV-LED मिलेगी - NEWS E HUB

Slider Widget

Friday, 28 August 2020

LG ने इलेक्ट्रॉनिक फेस मास्क लॉन्च किया, इसमें एयर प्यूरिफायर और दो फैन भी मिलेंगे; जर्म्स को खत्म करने UV-LED मिलेगी
















एलजी के इस फेस मास्क की खास बात है कि इसमें उन फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। भले ही संक्रमित लोगों की रिकवरी रेट बेहतर हो रही हो, लेकिन सुरक्षा अभी भी जरूरी है। इसी को ध्यान रखते हुए साउथ कोरियन कंपनी एलजी (LG) ने पोर्टेबल एयर प्यूरिफायर फेस मास्क लॉन्च किया है।

एलजी के इस फेस मास्क की खास बात है कि इसमें उन फिल्टर का इस्तेमाल किया गया है, जो होम एयर प्यूरिफायर में होते हैं। हालांकि, इनका साइज काफी पतला है। इसमें बैटरी से चलने वाला फैन भी लगाया गया है जिससे सांस लेने में आसानी होगी। फेस मास्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि ये सभी चेहरे पर आसानी से फिट हो जाए।

एलजी एयर प्यूरिफायर मास्क की खासियत

  • कंपनी के मुताबिक इस पार्टेबल एयर प्यूरिफायर में सेंसर भी मिलेंगे। ये सेंसर इस बात का पता लगा लेते हैं कि यूजर कब-कब इनहेल और एक्जहेल कर रहा है। इसी के मुताबिक फैन की स्पीड एडजस्ट हो जाएगी।
  • इस प्यूरिफायर में H13 HEPA फिल्टर्स और दो फैन लगाए गए है। कंपनी ने फेशियल शेप रिसर्च के बाद इसे डिजाइन किया है। मास्क को इस तरह डिजाइन किया गया है कि नाक और चिन के आसपास लीकेज न हो।
  • कंपनी के मुताबिक, यूजर के चेहरे पर फिट होने वाला ये इलेक्ट्रिक मास्क एयर लीकेज को काफी कम कर देता है और इसे घंटों पहने रखने पर भी यूजर को किसी तरह की परेशानी या थकान नहीं होगी।
  • इस एयर प्यूरिफायर मास्क को ऐप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं, ये ऐप पर कई नोटिफिकेशन भी भेजेगा। मास्क में 820mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावे के मुताबिक इसे लो मोड पर ये 8 घंटे तक और हाई मोड पर 2 घंटे तक चला सकते हैं।
  • मास्क में UV-LED मिलेगी, जो खतरनाक जर्म्स को खत्म करने में सक्षम है। कंपनी इस इलेक्ट्रॉनिक प्यूरीफायर के लिए खास कैरी केस भी दे रही है, जिसमें रखकर इसे चार्ज कर पाएंगे। हालांकि, अभी इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।



No comments:

Post a Comment