चहल के लिए लकी चार्म साबित हुईं मंगेतर धनश्री; इस मैच में 15 छक्के लगे, इनमें से 6 सिक्स अकेले डिविलियर्स ने जड़े - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 17 October 2020

चहल के लिए लकी चार्म साबित हुईं मंगेतर धनश्री; इस मैच में 15 छक्के लगे, इनमें से 6 सिक्स अकेले डिविलियर्स ने जड़े

आईपीएल के 5वें डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। इस मैच में युजवेंद्र चहल के लिए उनकी मंगेतर धनश्री वर्मा लकी चार्म साबित हुईं। चहल ने 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। मैच में कुल 15 छक्के लगे, जिनमें से एबी डिविलियर्स ने अकेले 6 छक्के लगाए। डिविलियर्स ने पारी के 19वें ओवर में लगातार 3 छक्कों समेत 25 रन बटोरे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए बेन स्टोक्स ने 15 रन की पारी खेली।
जोस बटलर की जगह ओपनिंग करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने 22 बॉल पर 41 रन बनाए। उन्होंने सीजन में पहली बार राजस्थान को 50 रन से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप दी।
राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम को 170 के पार पहुंचाया। स्मिथ ने 36 बॉल पर 57 बनाए।
बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस ने आईपीएल का अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 23/4 है।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली फील्डिंग में मुस्तैद दिखे।
एरॉन फिंच ने बाउंड्री लाइन पर उथप्पा का कैच पकड़ा।
राजस्थान के जयदेव उनादकट के एक ओवर में डिविलियर्स और गुरकीरत सिंह ने 25 रन जड़े।
एबी डिविलियर्स ने अपनी पारी में 6 छक्के जड़े। टीम को जीत दिलाने के बाद कुछ यूं नजर आए मिस्टर 360।
मैच के बाद स्टीव स्मिथ से हाथ मिलाते डिविलियर्स।
मस्ती के मूड में क्रिस मॉरिस और युजवेंद्र चहल।
आरसीबी की रोमांचक जीत के बाद खुश नजर आईं युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा।
मैच देखने पहुंचीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर पार्थिव पटेल के साथ धनश्री ने सेल्फी ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री वर्मा मैच देखने पहुंची। चहल ने मैच में 2 विकेट चटकाए।

No comments:

Post a Comment