2022 तक मैनचेस्टर युनाइटेड में ही रहेंगे पॉल पोग्बा, क्लब ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ाया - NEWS E HUB

Slider Widget

Saturday, 17 October 2020

2022 तक मैनचेस्टर युनाइटेड में ही रहेंगे पॉल पोग्बा, क्लब ने उनका कॉन्ट्रैक्ट एक साल के लिए बढ़ाया

इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने अपने स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोग्बा 2022 तक इसी क्लब से खेलेंगे। बता दें कि फ्रांस के पोग्बा का कॉन्ट्रैक्ट इस सीजन के बाद खत्म हो रहा था। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि पोग्बा स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड में जा सकते हैं।

रियाल मैड्रिड से खेलने की इच्छा जताई थी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोग्बा के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाने का फैसला कुछ समय पहले ही लिया गया। पोग्बा इस सीजन में क्लब के लिए तीन मैच भी खेल चुके हैं। पिछला सीजन खत्म होने के बाद पोग्बा ने रियाल मैड्रिड में जाने की इच्छा भी जताई थी। उन्होंने कहा था कि रियाल मैड्रिड से खेलना उनका सपना है।

जुवेंटस से मैनचेस्टर युनाइटेड में गए थे पोग्बा

पोग्बा अब तक तीन क्लब के लिए खेल चुके हैं। 2011-2012 में उन्होंने मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए तीन मैच खेले। इसके बाद 2012 में उन्होंने इटली के दिग्गज क्लब जुवेंटस को जॉइन कर लिया था। जुवेंटस के लिए उन्होंने 124 मैचों में 28 गोल दागे। 2016 में एक बार फिर मैनचेस्टर युनाइटेड ने उन्हें साइन किया। तब से वो इसी टीम से खेल रहे हैं। 2016 से लेकर अब तक उन्होंने क्लब के लिए 111 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 गोल दागे हैं।

फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम में थे शामिल

वहीं, फ्रांस के लिए खेलते हुए पोग्बा ने 72 मैचों में 10 गोल दागे हैं। वो 2018 में वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस की टीम में भी शामिल थे। वर्ल्ड कप फाइनल में पोग्बा ने एक गोल भी दागा था। 2014 फीफा वर्ल्ड कप में उन्हें बेस्ट यंग प्लेयर के अवार्ड से नवाजा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर युनाइटेड के लिए पोग्बा ने 114 मैचों में 25 गोल दागे हैं।

No comments:

Post a Comment