10 जुलाई से पहले ही पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी जमीन - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

10 जुलाई से पहले ही पोर्टल पर दर्ज कराई जाएगी जमीन
















एम्स संघर्ष समिति की बैठक रविवार को मनेठी उपतहसील कार्यालय परिसर में अध्यक्ष श्योताज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरूआत में गलवान घाटी में शहीद हुए देश के वीर जवानों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति की प्रार्थना से की गई।

साथ ही सरकार से मांग की गई है कि वह चीन को इस मामले में मुंहतोड़ जवाब देने के साथ आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचाए। देश व अहीरवाल की जनता सरकार के हर कदम के साथ है। अध्यक्ष श्योताज सिंह ने कहा कि मनेठी एम्स के लिए 173 एकड़ मनेठी की और माजरा की 148 एकड़ जमीन पोर्टल पर दर्ज की जा चुकी है। सदस्यों ने इस कार्य माजरा गांव के लोगों द्वारा दिए गए उत्साह के लिए उनका आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह क्षेत्र के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।

साथ ही 10 जुलाई से पहले ही तय जमीन पूरी कर दी जाएगी जिसके बाद एम्स का रास्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा। सदस्यों ने तिथि बढ़ाने पर भी प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीणों का हौसला बढ़ा है। इस अवसर पर पृथ्वीपाल, डॉ.एचडी यादव, ब्रह्मप्रकाश माजरा, लक्ष्मणसिंह यादव, बीडी यादव, रामनिवास निमोठ, राजकंवर यादव, कर्नल राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सैन, आजाद सिंह नांधा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment