अबकी बार पौधों की होम डिलीवरी कराएगा वन विभाग, 31 अगस्त तक लगाए जाने हैं प्रदेश में 1.25 करोड़ पौधे - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

अबकी बार पौधों की होम डिलीवरी कराएगा वन विभाग, 31 अगस्त तक लगाए जाने हैं प्रदेश में 1.25 करोड़ पौधे
















कोरोना का असर वन विभाग के महोत्सव पर पड़ा है। अबकी बार बड़े स्तर पर कोई आयोजन नहीं होगा। प्रदेशभर में जुलाई-अगस्त में करीब 1.25 करोड़ पौधे राेपित किए जाएंगे। अब तक वन विभाग मानसून के सक्रिय होने की बाट जोह रहा था।

अब मानसून सक्रिय हो गया है, इस कारण वन विभाग ने योजना बनाई है कि प्रदेश के 1100 गांवों में पौधों की होम डिलीवरी कराई जाएगी। यह होम डिलीवरी स्कूली बच्चों के घर होगी। इसके लिए बाकायदा वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की डयूटी निर्धारित की जा रही है। ताकि पौधों को सही हाथों में पहुंचाया जा सके। चूंकि अबकी बार स्कूली स्टूडेंट्स घरों में ही हैं, इस कारण पौधों को वे न केवल रोपित करेंगे, बल्कि उनका अच्छे से सिंचाई आदि कर ध्यान भी रख सकेंगे।

वन विभाग ने कोरोना के कॉल को भुनाने के लिए यह योजना तैयार कर ली है। वन विभाग की पीसीसीएफ डॉ. अमरेंद्र कौर के अनुसार 31 अगस्त तक पौधरोपण का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। वन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि अबकी बार प्रदेश में करीब सवा करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है। कोरोना एक बड़ी वजह है और मानसून भी पूरी तरह से सक्रिय होने में समय लगा है। इस बार 1100 गांवों में स्टूडेंट्स को पौधे दिए जाएंगे, ताकि वे इनकी रोपाई कर सकें और ठीक से पालन पोषण भी कर सकें। प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग की लेंगे मदद : अभी स्कूल बंद हैं, लेकिन वन विभाग गांव-गांव में स्टूडेंट्स की लिस्ट ले रहा है। संबंधित गांव की पंचायत के सहयोग से वन विभाग यह पता लगा रहा है कि स्कूलों में किन घरों से स्टूडेंट जाते हैं। उन्हीं घरों में वन विभाग अपनी नर्सरी से पौधों की ट्राली भरकर ले जाएगा। विद्यार्थियों को जो भी पौधे पसंद होंगे, वही पौधे विद्यार्थी ले सकेंगे। यही नहीं उन्हें रोपित भी कर सकेंगे।

25 लाख मेडिसन पौधे लगेंगे
अबकी बार प्रदेश करी नर्सरीज में जो पौधे तैयार किए गए हैं, उनमें करीब 20 फीसदी मेडिसन प्लांट हैं। इनकी संख्या लगभग 25 लाख है। यह मेडिसन प्लांट भी गांव-गांव बांटे जाएंगे। ताकि कोरोना जैसी महामारी दोबारा आए तो इन पौधों से आमजन की इम्युनिटी बढ़ाई जा सके। वन विभाग की ओर से पहले ही 1100 गांवों का चयन किया गया है, जहां कोविड वाटिका बनाई जानी है।

90 करोड़ रुपए होगा बजट
अबकी बार पौध रोपण आदि पर वन विभाग की ओर से हरियाणा में करीब 90 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। प्रदेश करीब करीब 225 राजकीय नर्सरीज में यह पौधे तैयार किए गए हैं। शहर में लगाए जाने वाले पौधों पर ट्री गार्ड लगाए जाएंगे। कोविड वाटिका लगाने के लिए भी पंचायतों की ओर से आवेदन आए हैं, यह भी इसी सीजन में लगाई जाएंगी।

सरपंचों की डिमांड दें
अबकी बार सबसे खास बात यह है कि यंग सरपंचों की ओर से मेडिसन पौधों की डिमांड बड़े स्तर पर की जा रही है। वे चाहते हैं कि ऐसे पौधे गांवों मेंलगें, जिनसे आमजन को लाभ मिले। न केवल छाया हो, बल्कि पूर्वजों की तरह दवाई आदि के रुप में इनका प्रयोग किया जा सके। ताकि यह पर्यावरण शुद्ध ही न रखें, हमारी काया को निराेगी बनाने में भी सहयोगी बन सकें।



No comments:

Post a Comment