
एसएमओ डॉ. अरुण कालरा ने मास्क नहीं लगाने वाले 25 दुकानदारों के चालान काटे। इसके अलावा बाजार में सोशल डिस्टेंस तथा कोविड-19 से सुरक्षा संबंधित मापदंडों का निरीक्षण किया। दूसरी ओर थाना इंचार्ज राजकरण ने वाहनों की चेकिंग बढ़ा दी है।उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस खत्म करने वाली दवाई नहीं बनी है। विटामीन सी युक्त भोजन, मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंस ही एकमात्र विकल्प है। दुकानदारों को दुकान के सामने एक मीटर की दूरी वाले प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए थे। लेकिन कई दुकानों पर मापदंड पूरे नहीं, इतना ही नहीं मास्क लगाने में भी आनाकानी करते हैं। शनिवार दोपहर शिकायत मिलने पर एसएमओ की अगुवाई में टीम का गठन किया।
इसके बाद गांधी बाजार, डॉ. नरेश वाली गली, निजामपुर रोड़ तथा कोटपूतली रोड़ पर स्थित दुकानों को चेक किया। 25 दुकानदारों के पास मास्क नहीं मिले। दूसरी ओर थाना प्रभारी राजकरण ने बताया कि वाहनों की चेकिंग भी लगातार की जा रही है। रविवार को सीट बेल्ट, नंबर प्लेट, लाइसेंस, हेलमेट, इंश्योरेंस आदि दस्तावेज जांचे। उन्होंने बताया कि दोपहिया वाहनों पर ओवरलोड सवारियां होती हैं, जिस कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए पुलिस प्रशासन ने अवैध वाहनों पर शिकंजा कसना आरंभ कर दिया है। उन्होंने लोगों को जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की हिदायत दी।
No comments:
Post a Comment