कनीना में रविवार को भी 4 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

कनीना में रविवार को भी 4 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक ही परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव
















क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है। कुछ लोगों के द्वारा बरती जा रही लापरवाही क्षेत्र के सभी लोगों के लिए आने वाले समय में भारी संकट उत्पन्न कर सकता है। इसलिए हम सभी को सावधानी बरतते हुए अपने मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि इस महामारी को क्षेत्र में फैलने से रोका जा सके।

गुरुवार को भी खंड में चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। रविवार को भी खंड में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कनीना अस्पताल के एसएमओ डॉ. धर्मेन्द्र ने बताया कि खंड में रविवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उनमें से कस्बे के वार्ड नम्बर से तीन व गांव पड़तल से एक बच्चा शामिल है।

उन्होंने बताया कि कनीना कस्बे के वार्ड नम्बर 7 से एक परिवार से एक महिला व उसके दो बच्चों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार में 30 जून को एक सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी अब उसके बाद व्यक्ति की पत्नी व दो बच्चों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं गांव पड़तल में भी करीब 10 माह के बच्चें की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ये बच्चें की माता की रिपोर्ट 2 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।

जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए जिसमें बच्चें की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जिसे उपचार के लिए पटिकरा स्थित केन्द्र पर भेज दिया गया है। डॉ. धर्मेन्द्र ने सभी लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment