महेंद्रगढ़ जिले के 6 गांवों में 1.44 करोड़ की लागत से बने पार्क और व्यायामशालाओं का उद्घाटन - NEWS E HUB

Slider Widget

Monday, 6 July 2020

महेंद्रगढ़ जिले के 6 गांवों में 1.44 करोड़ की लागत से बने पार्क और व्यायामशालाओं का उद्घाटन
















हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की 98 एवं जिले की 1.44 करोड़ रुपए की लागत से 6 नवनिर्मित पार्क व व्यायामशालाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया। कनीना के गांव सेहलंग, महेंद्रगढ़ के गांव बलायचा व जांजडियावास, नारनौल के गांव शोभापुर, नांगल चौधरी के गांव बनिहाड़ी व नांगल कालिया में ये व्यायामशालाएं और पार्क बने हैं।

जिला स्तर पर इस लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए गांव शोभापुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी एलईडी लगा कर लोगों को लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार योग तथा आयुर्वेद को बढ़ावा दे रही है। इसी क्रम में प्रदेश में वैलनेस सेंटर बनाए जाएंगे। ये सेंटर इन्हीं पार्क व गोशालाओं में बनेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार एक हजार आयुष सहायक भर्ती करेगी, ताकि वे योग के साथ-साथ हमारी आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहले चरण में एक हजार से अधिक व्यायामशालाएं खोलने का लक्ष्य है, जिनमें से अब तक 511 पूरी तरह चालू हो गई हैं।

दूसरे चरण में जहां-जहां पंचायतें जमीन मुहैया कराएगी, उसके अनुसार वहां पर पार्क व व्यायामशाला खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा बनाई गई इन सभी व्यायामशालाओं की देखरेख का जिम्मा अब जिला परिषद को सौंपा जाएगा। वहीं आयुष विभाग यहां पर वैलनेस सेंटर में जरूरत अनुसार दवाइयों का प्रबंध करेगा तथा महत्वपूर्ण जड़ी-बूटियां भी इन पार्क में लगाई जाएंगी।

जिला में 57 पार्क व व्यायामशालाओं के निर्माण की राशि हो चुकी है मंजूर : गांव शोभापुर में इस लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में योग को बढ़ावा देने के लिए 2 एकड़ क्षेत्र में 35 पार्क में व्यायामशालाओं के निर्माण के लिए एचआरडीएफ योजना के तहत लगभग 985 लाख रुपए की राशि मंजूर की जा चुकी है। इन सभी पर चरणबद्ध तरीके से काम कराया जाएगा। इसके अलावा महेंद्रगढ़ जिला के 22 गांवों में इसी योजना के तहत 4 एकड़ में पार्क व व्यायामशाला के निर्माण के लिए पंचायत समितियों को लगभग 1073 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। इसमें से लगभग 536 लाख रुपए की राशि प्रथम किश्त के रूप में जारी हो चुकी है। इन सभी पार्क व व्यायामशालाओं का निर्माण कार्य तय समय में पूरा करवाया जाएगा।

खेलों में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जा रही : डीसी उपायुक्त आरके सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सोच है कि प्रदेश का हर नागरिक पूर्ण रूप से स्वस्थ रहे। इसी बात के मद्देनजर जिला में खेलो के संबंध में ढांचागत सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने कोरोनावायरस महामारी के लिए भी केवल एक ही उपाय है कि हम अपने आप को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखें। लोगों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए आयुष विभाग द्वारा इम्युनिटी बूस्टर बांटे जा रहे हैं।

इसका सभी नागरिक सदुपयोग करें। हम सभी को सुबह हर रोज एक घंटा योग को जरूर देना चाहिए, अगर हमारा शरीर सही रहेगा तो जीवन में सभी कठिनाइयां हमसे दूर रहेंगी। डीसी ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारियों तथा गांव के सरपंच विजेंद्र कुमार का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. मुनीश नागपाल, महेंद्रगढ़ के एसडीएम विश्राम कुमार मीणा, नारनौल के एसडीएम मनीष फोगाट, सीईओ जिला परिषद लक्ष्मीनारायण, एक्सईएन पंचायती राज नरेश यादव, जिला खेल अधिकारी ज्योति रानी, बीडीपीओ प्रमोद कुमार व सरपंच बिजेंद्र सिंह व अन्य नागरिक मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment