
जिले में रविवार को 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इन 6 केसों को मिलने के बाद अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 297 हो गई है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जिला में रविवार को 6 नए केस सामने आए हैं, जबकि 18 कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। अभी तक जिले में कुल 218 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जिला में कोरोना के 78 केस अभी भी एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि आज 2 मोबाइल टीमों ने 287 लोगों की स्क्रीनिंग की है। जिले में 5 जुलाई तक 74776 नागरिकों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें से 44111 मरीजों में सामान्य बीमारी पाई गई है। इनमें 240 सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है।
दो दिन पहले संक्रमित मिले पुलिस जवान के बाद उनके पिता की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई, घर पर आइसोलेट किया
मंडी अटेली | अटेली सीएचसी के अंतर्गत आने वाले गांव मोहलड़ा में 70 वर्षीय बुजुर्ग की रविवार को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अटेली की स्वास्थ्य विभाग की टीम व आयुष विभाग के चिकित्सकों मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर ग्राम पंचायत ने सेनिटाइज किया। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. विकास यादव, एमपीएचडब्ल्यू अशोक कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने संक्रमित बुजुर्ग के परिवार व आसपास के लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने की दवा वितरित की। संक्रमित व्यक्ति दिल्ली पुलिस के जवान का पिता है। दो दिन पहले पुलिस जवान संक्रमित होने पर बुजुर्ग का 2 जुलाई को सैंपल लिया गया था, जिसकी रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद घर पर ही एकांतवास कर दिया गया है। बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस का जवान अपने पैतृक गांव आता था तथा इसी के कारण उनके पिता भी संक्रमित हुए। डॉ. आदित्य यादव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लोग एहतियात बरतें। घर से बाहर निकलते समय मास्क पहन कर निकलें। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। संक्रमित व उसके परिवार से घृणा का भाव न रखें तथा उनकी सावधानीपूर्वक मदद करें।
No comments:
Post a Comment