
मॉडल टाउन स्थित काजा शोरूम से चार महिला चोरनी 5 कीमती लेडीज सूट जिसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए है चोरी कर ले गईं। वह 25 जून को शॉपिंग के बहाने शोरूम में पहुंची। करीब 20 मिनट तक शोरूम में रहीं। उसके बाद बिना कुछ खरीदे ही सिल्वर रंग की आई-10 कार में बैठकर भाग गईं।
शोरूम संचालिका ने स्टॉक मिलाया तो 5 सूट कम मिले। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो घटना साफ हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। संचालिका एकता चोपड़ा ने बताया कि यह घटना 25 जून दोपहर करीब 2:30 बजे की है। वह उस वक्त लंच करने के लिए चली गईं थीं। उस पर काउंटर पर सेल्सगर्ल मंजू शर्मा थीं। तभी 4 महिलाएं शोरूम में आती हैं और हैंगर पर लटके लेडीज सूट देखना शुरू कर देती हैं।
मंजू ने महिलाओं को बोला भी कि वह संचालिका को बुला देती हैं लेकिन उन्हें उसे बातों में फंसाए रखा। दो महिलाएं सूट की आड़ बनाकर खड़ी हो गईं। पीछे खड़ी दोनों महिलाओं ने सूटों को अपने कपड़ों के अंदर लगे बैग में हैंगर सहित रख लिया। वह हैंगर साथ में इसलिए ले गईं कि किसी को खाली हैंगर देखकर शक न हो जाए। करीब 20 मिनट वह शोरूम में रहीं। बेटी को साथ लेकर आने की बात कहकर निकल गईं।
सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक वह जैसे ही शोरूम के गेट पर पहुंचती हैं। तभी गेट के सामने सिल्वर रंग की आई-10 कार आकर रुकती है। वह उसमें बैठकर भाग जाती हैं। कुछ दिन उन्होंने सूट का स्टॉक मिलाया तो 5 सूट कम निकले। सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उक्त महिलाएं शातिराना अंदाज में चोरी करती हुई दिख गईं। आरोपी महिलाओं की उम्र 50 साल के आसपास है। एकता चोपड़ा ने बताया कि मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस को दे दी है।
No comments:
Post a Comment