साेना 50 हजार पार, लोग पुराना सोना ज्यादा बेच रहे और नया खरीद कम रहे - NEWS E HUB

Slider Widget

Tuesday, 7 July 2020

साेना 50 हजार पार, लोग पुराना सोना ज्यादा बेच रहे और नया खरीद कम रहे















Saina crossed 50 thousand, people are selling old gold more and buying new are less

(गाेविंद सैनी)दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर असमंजस के चलते अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की उड़ान जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल और डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से जिले में स्टैंडर्ड सोना 50 हजार के पार हाे गया है। सर्राफा एसाेसिएशन के ज्वेलर्स की मानें ताे 10 में 3 लाेग नया साेना खरीद रहे, लेकिन 10 में 6 लाेग पुराना साेना बेच रहे। उनका कहना है कि अब ग्राहक ताे हैं, लेकिन पहले के समय से बहुत कम है।

सर्राफा एसाेसिएशन के प्रधान राजेश सूरी ने बताया कि कीमतों में लगातार तेजी से सोने के आभूषणों का कारोबार 20-30 फीसदी रह गया है। वहीं, कुछ लोग ऊंची कीमतों का फायदा उठाने के लिए पुराना सोना बेचने आ रहे हैं। सरस्वती ज्वेलर्स के मालिक कीमत लाल ने बताया कि अब ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि सोना दिवाली तक 80 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

जिले में 280 शाॅप हैं ज्वेलर्स की
ज्वेलर्स के मुताबिक जिले में ज्वेलर्स की करीब 280 शाॅप हैं। जीएसटी लागू होने से पहले हर दिन करीब 4 से 5 कराेड़ का काराेबार हाेता था। इसके बाद एक से डेढ़ कराेड़ का काराेबार हाेता था। अब काराेबार 50-60 लाख रुपए तक सिमट गया है। स्टैंडर्ड साेना जहां साेमवार तक 50200 है वहीं जेवराती साेना भी 47300 हाे गया है।

1 जुलाई से अब तक ऐसे घटा-बढ़ा साेना

30 से 40 हजार हाेने में 24 महीने लगे
साेने का भाव 30 से 40 हजार हाेने में 24 महीने यानी पूरे दाे साल लगे।

40 से 50 हाेने में मात्र 10 महीने लगे
साेने के भाव 40 से 50 हाेने में सिर्फ 10 महीने ही लगे। इसका मुख्य कारण काेराेना रहा।

इन 4 कारणों से लगातार बढ़ती जा रही है सोने की कीमत
1. जिनका सोना गिरवी था, वे वापस ले रहे
जो सरकारें पहले सोना बेचती थीं, वे खरीदने लगी हैं। दो साल पहले 16 देशों के सेंट्रल बैंकों ने सोना खरीदना शुरू किया है। जिनका सोना गिरवी था, वे भी वापस लेे रहे हैं। जर्मनी ने स्विट्जरलैंड से अपना सोना मंगा लिया। बाकी देश भी स्विट्जरलैंड, अमेरिका से सोना मंगवा रहे हैं।
2. अमेरिका में ब्याज दर शून्य पर है
सोने की कीमत डॉलर के मूल्य पर निर्भर होती है। डॉलर का मूल्य इस पर निर्भर करता है कि कितना कैश सर्कुलेशन में है। अभी ये 5 ट्रिलियन के आस-पास हो गया है। डॉलर का मूल्य गिरेगा ताे सोने की कीमत बढ़ना तय है। अमेरिका में इंटरेस्ट रेट जीरो हो गया है, जिससे सोने में तेजी जारी है।
3. निवेश के लिए सोना पसंद बना
बाजार मंदी के कारण निवेशक सोने में रुचि दिखा रहे हैं। कोविड से कब तक लड़ना है, यह किसी को पता नहीं है। इसलिए सभी निवेशकों का रुझान सोने की तरफ हो गया है।
4. उत्पादन बंद है
इस समय कोरोना के कारण पूरे विश्व में सोने का उत्पादन बंद है। इससे सोने में एकतरफा तेजी है। ये तेजी आगे भी रहेगी।



No comments:

Post a Comment