
पिछले कुछ दिनों से जारी उमसभरी गर्मी के बीच शनिवार रात को सतनाली सहित क्षेत्र में हुई जोरदार बरसात से एक बार तो गर्मी से काफी हद तक राहत दिला दी है।बरसात से जहां मौसम खुशगवार हो गया है। बरसात से किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई दी और बरसात के इंतजार में बैठे किसानों ने खेतों में बुआई शुरू की। वहीं दूसरी ओर बरसात के पानी से कस्बे के अनेक नीचले इलाकों में जलभराव हो गया। बरसात से कस्बे के बाढड़ा रोड पर बने रेलवे अंडरपास में पानी जमा हो गया जिससे वाहन चालकों विशेषकर छोटे व दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अनेक छोटे व दुपहिया वाहन चालक तो रास्ता बदलकर जाते दिखाई दिए। वाहन चालाकों ने बताया कि बारिश के दिनों में रेलवे अंडरपास में प्रत्येक बार पानी से भर जाते हैं।
जिससे आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने समस्या के स्थाई समाधान की मांग की। इसके अलावा समाचार लिखे जाने तक अंडरपास के रिचार्ज वाटर टैंक में जमा मिट्टी निकालने में कर्मचारी जुटे हुए थे। वाटर टैंक की मिट्टी निकालने में जुटे कर्मचारियों ने बताया कि वाटर टैंक में जमा मिट्टी निकालने के बाद अंडरपास में जमा पानी वाटरटैंक की सहायता से रिचार्ज बोर में चला जाएगा जिससे अंडरपास में जलभराव से मुक्ति मिल सकेगी और भूमिगत जलस्तर भी बढ़ेगा।
No comments:
Post a Comment